
Hello Friends
मेरा नाम सचिन गुप्ता है आज मैं आपको बताऊंगा कि आपको JET law officer परीक्षा की तैयारी किस तरह से करनी चाहिए| यकीन मानिए दोस्तों आपने यदि अगर मेरे अनुभव से सीख लिया तो मैं वादा करता हूं आप बहुत ही जल्द इस परीक्षा को पास कर लेंगे मेरे अनुभव कुछ इस तरह है| अगर दोस्तों आपको यह परीक्षा पास करनी है तो आपको दसवीं के बाद आर्ट सब्जेक्ट चुनना होगा क्योंकि इस परीक्षा में सबसे ज्यादा bhag isi सब्जेक्ट से पूछा जाता है| और आप ग्रेजुएशन के लिए BA सब्जेक्ट को चुने सकते हैं|
कुछ महत्वपूर्ण टिप्स JET law officer
उचित रणनीति- यदि अगर दोस्तों आप किसी भी परीक्षा की तैयारी प्लान बनाकर करते हैं तो आपको निश्चित ही सफलता मिलेगी| सबसे पहले तो आपको इस एग्जाम का सिलेबस ढूंढना पड़ेगा और टाइम टेबल के हिसाब से पढ़ाई करनी पड़ेगी
- अपने आप को अपडेट रखिए- आप सभी को न्यूज़पेपर हर रोज करना चाहिए, आप इसके नोट्स भी बना सकते हैं|
- टॉपिक के अनुसार पढ़ाई करें- यदि अगर आप एक एक करके टॉपिक को निपटाएंगे तो अच्छा होगा आप एक साथ ज्यादा टॉपिक को लेकर मत चलिए दिक्कत आप को ही होगी कुछ समझ नहीं आएगा और आप इस एग्जाम से भाग खड़े होंगे लेकर आपको इस एग्जाम में टिकना है तो आपको एक-एक करके टॉपिक निपटाना होगा और प्रैक्टिस करना पड़ेगा|
- टाइम मैनेजमेंट- यदि अगर आपको टाइम मैनेज करना सीखना है तो आपको बार-बार पूछना को लगाना पड़ेगा और मॉक टेस्ट को देना होगा, पुराने ईयर के क्वेश्चन को सॉल्व करना पड़ेग |यदि अगर आप ऐसा बार-बार करते हैं तो यकीन मानिए 1 दिन आपकी इतनी स्पीड हो जाएगी क्या आपका पेपर निकलने लगेगा
- रिवीजन- जब आप पूरे सब्जेक्ट कंप्लीट कर ले तब बारी आती है डिवीजन आप टॉपिक वाइज टॉपिक रिवीजन करें यदि आपने रिवीजन नहीं किया तो आप कठिनाइयों में पढ़ सकते हैं|
- अपने खानपान का ध्यान रखें और टेंशन फ्री रहे- यह मेरी लास्ट टिप्स है यदि अगर आपको इस परीक्षा को निकालना है| तो आपको अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना पड़ेगा और दिमाग पर ज्यादा स्पेस नहीं लेना होगा आपको अपने फ्रेंड्स और फैमिली की बातों को नजरअंदाज करना पड़ेगा फिर कुछ दिनों के लिए आप को अपने आप में फ्री फ्री फ्री करना होगा| देखिए कुछ समय बाद आपकी जिंदगी में अचानक से तीन जाएगा और सब कुछ बदल जाएगा|
One comment on “JET law officer Success story by Sachin gupta”
Sheyali Nikhoriya
May 24, 2018 at 1:35 pmwaw* sir wondering what a struggle
.
.
mujhe apki pad kr 1 umid jagi
plz sir ap ye or bta dijiye ki cruent G.K. ke liye kya kru