
नमस्कार मित्रों!!!!
मेरा नाम विनोद अग्रवाल है| मैंने SIRT कॉलेज से MBA( Human resources) से किया हुआ है आज मैं आपको बताऊंगा कि किस तरह से मैंने” JET clerk officer की रणनीति बनाकर पढ़ाई की और सफल हुआ मित्रों मैं आप सभी को भरोसा दिलाता हूं यदि घर आपने मेरी इस रणनीति को फॉलो कर लिया तो आप निश्चित ही सफल हो जाओगे|
मेरी रणनीति इस प्रकार है|
- सबसे पहले दोस्तों आपको प्रतिदिन 10 से 12 घंटे पढ़ाई करनी होगी |
- आपको इंटरनेट और वेब साइटों के माध्यम से पढ़ाई करनी पड़ेगी जिस वजह से आपके कांसेप्ट क्लियर होंगे और ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस कर पाएंगे दोस्तों मैंने ऑनलाइन प्रैक्टिस के लिए placementskill.com को चुना इस वेबसाइट में मुझे सभी सब्जेक्ट के मॉक टेस्ट अलग-अलग मिले और मैंने उन मॉक टेस्ट को लगाया| मैं हर रोज एक मॉक टेस्ट को लगाता था|
- मित्रों यदि अगर आप को सक्सेसफुल पर्सन बनना है तो आपको हर रोज 10 मिनट भगवान से प्रार्थना करनी होगी यदि अगर आप आस्तिक हो, ऐसा मेरा मानना है|
- आप को ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करनी पड़ेगी आप जितनी ज्यादा प्रेक्टिस करोगे यकीन मानिए दोस्तों आप उतना ही आगे बढ़ते जाओगे| “Practice is the key of success” प्रेक्टिस ही सफलता की कुंजी है
- और कभी अपनी असफलताओं से मत घबराना क्योंकि असफलता ही आपको बताएगी कि आप सफल हो रहे हो| और इंसान बिना असफल हुए कभी सफल नहीं हो सकता इस बात का इतिहास गवाह है|
- और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना पड़ेगा| जब आप अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखेंगे तभी आप उस काम में निरंतरता बनाए रखेंगे यदि अगर आप निरंतरता बनाए रखें तो निश्चित ही आप सफल होंगे|
मित्रों यदि अगर आपको “ मेरी JET clerk officer की नई रणनीति अच्छी लगी हो तो प्लीज इसे लाइक और शेयर जरूर करें और कमेंट भी करें|
One comment on “JET Clerk Officer Success story by Vinod Agrawal”
Pawan Mishra
May 24, 2018 at 1:13 pmnice staggery, JET Clerk Officer ke lye book kon si khridu plz koi help kro